बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब दिखने में किसी हिरोइन से कम नहीं, पहचान पाना होगा मुस्किल

बजरंगी भाईजान  में सलमान खान के साथ कम करने वाली मुन्नी का असली नाम हर्षाली मल्होत्रा है.

Source: Hindustan

इस फिल्म में मुन्नी का किरदार निभा कर छोटी सी हर्षाली मल्होत्रा रातों-रात स्टार बन गई थी.

Source: India Today 

हर्षाली का जन्म 3 जून 2008 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था.

Source: IMDB

हर्षाली ​​​​ने कबीर खान की 2015 की ड्रामा फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक प्रमुख भूमिका के साथ अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की।

Source: IB Times India

बजरंगी भाईजान फिल्म में हर्षाली ने मुन्नी का किरदार निभा कर और बहुत सरे अवार्ड्स जीते जैसे की स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड, ज़ी सिनेमा अवार्ड और भी कई.

Source: WikiBio

बजरंगी भाईजान में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 2022 में भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर पुरस्कार भी मिला.

Source: Pinkvilla