मानवी गागरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण से की शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, और स्वरा भास्कर-फहद अहमद के बाद, लोकप्रिय अभिनेत्री मानवी गगरू ने भी अपने मंगेतर कुमार वरुण के साथ शादी कर ली है, जो एक कॉमेडियन हैं।

Source: Business Today

अभिनेत्री ने अपनी शादी का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा की हैं।बता दें कि कपल ने 23 फरवरी 2023 को अपने इंटीमेट वेडिंग फंक्शन से शादी की फोटो शेयर की है।

Source: India.com

अपनी शादी में मानवी काफी खूबसूरत ब्राइड लग रही थीं और उन्होंने रेड कलर का वेडिंग आउटफिट पहना था। साथ ही वरुण ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी।

Source: India.com

न्यूज चैनलों के मुताबिक, मानवी और कुमार वरुण ने आज शाम एक पार्टी होस्ट करने की भी प्लानिंग की है।

Source: ABP News