रुबीना दिलैक का चेहरा का हुआ बुरा हाल, लोग बोले- आप तो राखी सावंत जैसी लग रही

रुबीना दिलैक का चेहरा का हुआ बुरा हाल, लोग बोले- आप तो राखी सावंत जैसी लग रही

बिग बॉस की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक की तबीयत ठीक नहीं हैं।

उनके चेहरे पर सूजन और आंखें लाल नजर आईं। अपना हालचाल देते हुए खुद रुबीना ने अपना चेहरा दिखाया जहां उनका हुलिया बिगड़ा हुआ नजर आया। उन्हें देख लोग कहने लगे कि वह राखी सावंत जैसी दिख रही हैं।

इन तस्वीरों को देख उनके फैंस उनकी चिंता करने लगे। कुछ ने कहा कि क्या आपने एक्सपायर मेकअप यूज कर लिया क्या। वहीं कुछ ने रुबीना दिलैक के जल्द ठीक होने की कामना की।

वह फिलहाल बत्तख की तरह लग रही हैं। इस वजह से वह परेशान और इरीटेट भी हो गई हैं। साथ ही उन्हें खुदपर हंसी भी आ रही है कि ये कैसा हुलिया हो गया है।