स्वरा भास्कर ने इस मस्लिम पॉलीटिशियन के साथ रचाई शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बोल्ड बयानों की वजह से जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने यूं अचानक शादी करी.

स्‍वरा भास्‍कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरेज कर ली है. स्‍वरा ने शादी इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी.

स्‍वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी, पर इस तस्‍वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं द‍िख रहे थे. लेकिन अब स्‍वरा ने अपनी जनवरी हुई इस शादी का ऐलान कर द‍िया था.

स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं.

स्‍वरा भास्‍कर ने कुछ देर पहले एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं

स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा

कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या. मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है.